Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023, For 5934 पशु परिचर

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) मैं 6 अक्टूबर 2023 को एक notification जारी किया है जिसके अंतर्गत Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 (पशु परिचर) की Vacancy निकल गई है । पशु परिचर से जुड़ी सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 (पशु परिचर)

सभी अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के पशुपालन विभाग राजस्थान (Animal Husbandary Dept. Gov. of Rajasthan) में Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 (पशु परिचर) की वैकेंसी निकाली गई है । इस वैकेंसी के अंतर्गत कुल 5934 post की भर्ती होगी । इच्छुक अभ्यर्थी पशु सेवाओं में अपना करियर बनाने के लिए इस vacancy के लिए apply कर सकते हैं । पशु परिचर की application form 13 October 2023 से शुरू है । आपको यह भी बता दे की Rajasthan Animal Attendant की Examination April/June 2024 मैं होने वाली है । समय ना व्यस्त करते हुए अभ्यर्थी को इस परीक्षा की तैयारी अभी से ही आरंभ कर देनी चाहिए ।

Also, Check RPSC Statistical Officer Recruitment 2023

RSMSSB Animal Attendant Online Application 2023

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 (पशु परिचर), Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) के द्वारा आयोजित किया जाता है । पशु परिचारक vacancy में कुल 5934 रिक्त पद Animal Husbandary Department Of the Rajasthan के अंतर्गत भरे जाएंगे । अभ्यर्थी इस vacancy के लिए 13 October 2023 से online apply कर सकते हैं । आवेदन सिर्फ online official website पर ही दिया जा सकता है । Application form भरने की अंतिम तिथि 11 November 2023 तक है । अभ्यर्थी जिसने भी दसवीं की परीक्षा पास कर ली है वह इस आवेदन को भर सकते हैं ।

www.rssb.rajasthan.gov.in Pashu Parichar Notification 2023

Name of OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSP)
Advertisement Number07/2023
Name of PostAnimal Attendant (पशु परिचर)
Number of Vacancy5934
Application starting date13 October 2023
Application last date11 November 2023
Type of jobGovernment Job
Mode of applicationonline
Education Qualification10th Pass or Equivalent
Age Limit18 – 40 Years
Selection processWritten exam
Document Verification
Medical Examination
Job locationRajasthan
Official websitewww.rssb.rajasthan.gov.in.
www.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Pashu Parichar Notification PDF

6 अक्टूबर 2023 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 के लिए Notification PDF Release किया है । Notification PDF में examination के लिए सभी जानकारी दी गई है । अभ्यर्थी से यह निवेदन है कि application form भरने से पहले एक बार Notification PDF पढ़ ले ।

Notification PDF DOWNLOAD

RSMSSB Animal Attendant Vacancy 2023

Animal Husbandary Department Of the Rajasthan मैं भरती के लिए एक बार फिर से 5937 post की वैकेंसी निकाली गई है । या भरती Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 के लिए है । जिसमें की गैर अनुसूची क्षेत्र (Non-scheduled area) के लिए 5281 Vacancy है, और अनुसूचित क्षेत्र (scheduled area) के लिए 653 vacancy है ।

CategoryVacancy
Non-scheduled area (गैर अनुसूचित क्षेत्र)5281
scheduled area (अनुसूचित क्षेत्र)653
Total5934

Rajasthan Pashu Parichar Eligibility Criteria 2023

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने eligibility (योग्यता) को सही से जान लेना अनिवार्य है । इन योग्यताओं में शिक्षा की योग्यता (Education Qualification), आयु सीमा (Age limit) की जानकारी महत्वपूर्ण है । नीचे इन सभी की योग्यता के बारे में दिया गया है ।

Education Qualification

  • विद्यार्थी का (10th) दसवीं पास होना अनिवार्य है ।
  • विद्यार्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करना आना चाहिए ।
  • विद्यार्थी को राजस्थान की संस्कृति के बारे में ज्ञान होना आवश्यक है ।

Age Limit

  • The Minimum age limit is 18 Years.
  • The maximum age limit is 40 years.

RSMSSB Animal Attendant 2023 Apply Online

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 का online application form 13 October 2023 से शुरू होगा । इच्छुक अभ्यर्थी Rajasthan Staff Selection Board (RSSP) के Officail website से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं । अभ्यर्थी applicaton form भरने के लिए अपनी सही जानकारी दें । और RSMSSB के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अपने सारे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें । अभ्यर्थियों से यह निवेदन है कि वह अंतिम तिथि के पहले ही अपनी Form को जमा कर दे । apply करने के लिए direct link नीचे दिया गया है ।

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 (पशु परिचर) – APPLY ONLINE (link active soon)

RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2023 Important Days

EventsDates
Notification release6 October 2023
Application Process Starts13 October 2023
Last date to Apply11 November 2023
written Exam dateTBN

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 Application Fees

सभी विद्यार्थी को application fees जमा करना अनिवार्य है अन्यथा उनका Application form reject कर दिया जाएगा । टेबल में category wise application fees की जानकारी दी गई है । Fees जमा करने के लिए अनेक online मध्य है अभ्यर्थी किसी भी माध्यम से अपना फीस भर सकते हैं ।

CategoryApplication Fees
Genral/ OBC/EBC (CL)Rs. 600/-
OtherRs. 400/-
Physically Disabled Person
(दिव्यांग)
Rs. 400/-
Other StateRs. 600/-

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023 Selection Process

  • Written exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

Rajasthan Pashu Parichar Vacancy 2023 Salary

जो भी विद्यार्थी पशु परिचर के लिए नियुक्त हो जाएंगे उन्हें मासिक वेतन 7th Pay Commission के अतिरिक्त मिलेगा ।

PostSalary
Pashu Parichar Rs. 18000 – Rs. 56,900/-
(Level – 1)

Also, Check
RPSC Recruitment 2023
Chhattisgarh High Court Recruitment 2023
AIIMS Bhopal Recruitment 2023
UKSSSC AAO Vacancy 2023
NCL Recruitment 2023

How to Apply For Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023

  • अभ्यर्थी सबसे पहले, Rajasthan Animal Attendant के Official website पर जाएं www.rssb.rajasthan.gov.in या www.rsmssb.rajasthan.gov.in
  • वेबसाइट के homepage पे ‘Recruitment Advertisement’ को ढूंढे ।
  • Recruitment Advertisement मैं Apply now पर क्लिक करें ।
  • अभ्यर्थी One-Time Registration कर ले इसमें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर Registration कर सकते हैं ।
  • अब application Form को भर ले जिस्म की अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, पूर्व शिक्षा का रिजल्ट भरे ।
  • Scan किया हुआ photo or signature upload करें ।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद application form submit करें ।
  • submit करने के बाद print out अवश्य ही निकालना ।

FAQs On Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023

RSMSSB Animal Attendant 2023 का आवेदन कब से शुरू है?

राजस्थान पशु परिचर का आवेदन 13 अक्टूबर 2023 से officaial website पर शुरू है ।

राजस्थान पशु परिचर 2023 application form की अंतिम तिथि कब तक है?

पशु परिचर 2023 की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 तक है ।

RSMSSB Animal Attendant 2023 के लिए आवेदन का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Rajasthan pashu parichar का official website www.rssb.rajasthan.gov.in या www.rsmssb.rajasthan.gov.in है । इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन इसी वेबसाइट से कर सकते हैं ।

RSMSSB Pashu Parichar 2023 मैं apply करने की योग्यता क्या है?

अभ्यर्थी जिन्होंने भी दसवीं पास कर रखी है वह इस vacancy के लिए apply कर सकते हैं ।

Rajasthan Pashu Parichar 2023 में कितने post की vacancy निकल गई है?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार 5934 Vacancy निकल गई है ।

Scroll to Top