बिहार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जारी किया है Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 अपने ऑफिशियल वेबसाइट। यह Vacancy 12वीं पास युवाओं के लिए ह। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 27 सितंबर 2023 से इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। BSSC Vacancy की अंतिम तिथि 9 December 2023 तक है.
BSSC Inter Level Vacancy 2023
सभी अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका बिहार सरकार ने 12वीं पास युवाओं के लिए Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 निकली है । इसका चयन बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (BSSC) के द्वारा होगा ।यह भारती आपकी करियर में एक नया मोड़ हो सकता है, और आपके लिए सरकारी नौकरी की प्राप्ति का सपना पूरा कर सकता है। यह अवसर विद्यार्थियों और युवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती और मौका है। अपने सपनों की पढ़ाई करने और एक सरकारी नौकरी पाने के लिए। बिहार SSC इंटर लेवल भर्ती 2023 के बारे में अधिक जानकारी जैसे Eligibility, Age limit, Important, Dates आदि के लिए इस Article को पूरा पढ़ें।
Also, Check Bihar Post Matric Scholarship 2023
Reliance Foundation Scholarship 2023-2024
bssc.bihar.gov.in Bihar SSC 2023
बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (Bihar SSC) ने हाल में ही एक महत्वपूर्ण घोषणा की है – Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 के लिए Vacancy की घोषणा की है । यह सभी बिहार के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर है । सिलेक्शन कमिशन ने 11098 पदों के लिए भर्ती निकली है जो की बहुत सारे पदों के लिए है जैसे लिपिक (LDC), पंचायत सेक्रेटरी, फाइलेरायसिस इंस्पेक्टर, ट्रक सहायक क्लर्क, इत्यादि । BSSC Vacancy 2023 के लिए Online application Start 27 सितंबर 2023 को होगा । जो भी अभ्यर्थी 12वीं पास है वह इस परीक्षा के लिए apply कर सकते हैं। इस वैकेंसी की अंतिम तिथि 9 December 2023 तक है ।
Bihar SSC Notification 2023
Name of Organization | Bihar Staff Selection Commition (BSSC) |
Exam Name | Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 |
Name of Post | Lower Division clerk (LDC), Revenue Employee, Panchayat Secretary, Filariasis Inspector, Assistant Instructor,& Tank Sahayk Clerk |
Advertisement number | 02/23 |
Vacancy | 11098 |
Application starting date | 27 September 2023 |
Application last date | 9 December 2023 (Extended) |
Category | Gov. Job |
Mode of application | online |
Age limit | 18- 37 Years |
Education Qualification | 12 passed |
Job location | Bihar |
Selection process | Preliminary exam Mains exam |
Official website | bssc.bih.nic.in |
BSSC Notification PDF 2023
19 सितंबर 2023 को बिहार कर्मचारी चयन आरोग्य (SSC) द्वारा Notification PDF release किया गया है । Notification PDF एक बहुत ही महत्वपूर्ण Document है जिस्म की Examination details दिया जाता है जैसे की Job profil, edcation qualification, age limit, salary इत्यादि. इसीलिए सभी अभ्यर्थी appliction form भरने से पहले एक बार नोटिफिकेशन पीडीएफ ध्यान से पढ़ें । ताकि Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 form समय कोई गलती ना हो.
Notification PDF – DOWNLOAD
Bihar SSC Inter-Level Vacancy Detail 2023
Bihar SSC Inter Level Vacancy, बिहार सरकार ने टोटल 11098 पद के लिए यह वैकेंसी निकली है जिस्म की Lower Division clerk (LDC), Revenue Employee, Panchayat Secretary, Filariasis Inspector, Assistant Instructor,& Tank Sahayk Clerk पोस्ट भरे जाएंगे. Category-wise post की जानकारी के लिए दिए गए टेबल को पढ़ें.
Category | Vacancy |
Genral /UR | 5064 |
Economically weaker section (EWS) | 1090 |
Backward class (BC) | 1249 |
Extremely Backward class | 1884 |
Scheduled caste (SC) | 1376 |
Scheduled tribe (ST) | 76 |
Backward class women (BCW) | 368 |
Total | 11098 |
Bihar SSC Inter-Level Vacancy 2023 Eligibility Criteria
कैन अभ्यर्थी जो भी BSSC Inter-Level Vacancy में अप्लाई करना चाहते हैं इससे पहले वह Eligibility Criteria एक बार check कर ले । Eligibility Criteria मैं एजुकेशन क्वालीफिकेशन और एज लिमिट आता है । जो भी विद्यार्थी एक भी Criteria से मैच ना करें वह इस फार्म के लिए eligibal नहीं है उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा ।
Eduaction Qualification (योग्यता)
- अभ्यर्थी को क्लास 12वीं पास होना अनिवार्य है या फिर equivalent course होना अनिवार्य है वह भी recognized board से ।
Age Limit (उम्र)
- अभ्यर्थी को कम से कम 18 साल का होना चाहिए तभी वह Bihar SSC Inter-Level Vacancy 2023 अप्लाई कर सकता है ।
- अभी आरती का अधिकतम उम्र 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
- Age limit as on 01/08/2023.
- Age relaxation दिया जाएगा बिहार सरकार के रूल द्वारा ।
Bihar SSC Inter-Level Vacancy 2023 Apply Now
Bihar SSC Inter-Level Vacancy 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन 27 सितंबर 2023 को शुरू होगा । इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी Bihar SSC के लिए Apply कर सकते हैं । एप्लीकेशन फॉर्म में सभी विद्यार्थी को अपना निजी जानकारी देना पड़ेगा यह जानकारी सही होनी चाहिए । आवश्यकता अनुसार Document डालकर एप्लीकेशन को सबमिट करें । सभी विद्यार्थी अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए जल्दी से जल्दी एप्लीकेशन फॉर्म को भर लें । Bihar SSC Inter-Level Vacancy 2023 के लिए direct link नीचे दिया गया है ।
Bihar SSC (Link Active on 27 Sep) – APPLY NOW
Bihar SSC Inter-Level Vacancy 2023 Important Dates
Events | Dates |
Notification release | 19 September 2023 |
Application Process Starts | 27 September 2023 |
Last date to Apply | 9 December 2023 (Exetended) |
Last date to Application Fees | 9 December 2023 |
Exam Date | To be notified |
Bihar SSC Inter-Level Vacancy 2023 Appliction Fees
हर अभयार्थी को Bihar Inter-Level 2023 फॉर्म Submit करने के लिए appliction fees देना है । अन्यथा उनका फॉर्म अधूरा रहने के कारण reject हो जाएगा । Appliction fee भरने के लिए बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ( SSC) बहुत सारे तरीके अपनी वेबसाइट पर दे रखे हैं जैसे की debit card/credit card/challan/UPI इत्यादि । इनमें से जो भी सुविधा अभ्यर्थी के पास हो वह इनमें से किसी से भी Fees भर सकते हैं ।
Category | Application fees |
General/OBC/EWS (पुरुष के लिए) | Rs. 540/- |
SC/ST/PwD/Female | Rs. 135/- |
Other State | Rs. 540/- |
BSSC Inter-Level Vacancy 2023 Selection Process
बिहार स्टाफ सिलेक्श कमीशन द्वारा बिहार एसएससी इंटर लेवल एग्जाम की selection process में अभ्यर्थी को दो फेस से जाना होगा ।
- prelims examination
- mains examination
Also, check CBSE Single Girl Child Scholarship 2023
UPSC Geo-Scientist 2024
UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023
Jharkhand Post Matric Scholarship
How to apply for BSSC Inter-Level Vacancy 2023
बिहार SSC इंटर-लेवल भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें –
- आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचें: सबसे पहला कदम बिहार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। वहां आपको आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी और अधिसूचना मिलेगी।
- नोटिफिकेशन पढ़े: वेबसाइट पर, आपको इंटर-लेवल भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना मिलेगी। इसे ध्यान से पढ़े और आवेदन की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को समझें, जैसे कि पात्रता मानदंड, आवेदन की अंतिम तिथि, और प्रक्रिया।
- आवेदन प्रपत्र भरें: आधिकारिक वेबसाइट पर, आपको आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने का विचार किया जाएगा। इसे डाउनलोड करें और सभी आवश्यक जानकारी को सही तरीके से भरें, जैसे कि नाम, पता, शिक्षा योग्यता, आदि।
- आवेदन शुल्क जमा करें: आवेदन प्रपत्र के साथ, आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जैसे कि ऑनलाइन या बैंक के माध्यम से।
- दस्तावेज जमा करें: सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि जन्म प्रमाणपत्र, शिक्षा प्रमाणपत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां जमा करें।
- आवेदन जमा करें: सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रपत्र को संबंधित ऑफिस में जमा करें।
- आवेदन की स्थिति जांचें: आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और यदि कोई संशोधन या जानकारी की आवश्यकता हो, तो उसे सही करें।
FAQs on Bihar SSC Inter-Level Vacancy 2023
इंटर-लेवल भर्ती क्या है?
इंटर-लेवल भर्ती बिहार SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया है जिसके तहत विभिन्न सरकारी पदों के लिए उम्मीदवारों की चयन की जाती है।
बिहार इंटर लेवल वेकेंसी 2023 की अंतिम तिथि कब है?
9 December 2023 को बिहार इंटर लेवल वेकेंसी 2023 की अंतिम तिथि है ।
बिहार SSC में कौन अप्लाई कर सकता है?
जो भी अभ्यर्थी 12वीं पास है वह सभी बिहार SSC इंटर लेवल 2023 वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।