Bihar Vidhan Parishad Admit Card 2023, For Assistant & Reporter

बिहार विधान परिषद सचिवालय ने Bihar Vidhan Parishad Admit Card 2023 release किया है अपने official website पर । यह admit card Assistant & Reporter के लिए है । अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।

Bihar Legislative Council (Sachivalaya) Admit Card 2023 Out

एक बड़ी जानकारी अभ्यर्थियों के लिए, जो भी आवेदक बिहार विधान परिषद परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म हुआ । Bihar Vidhan Parishad Admit Card 2023 आ गया है । इस जानकारी को Bihar Legislative Council द्वारा बताया गया है । Bihar Vidhan Parishad vacancy 2023 के लिए आवेदक ने 25 July 2023 से 21 August 2023 तक apply किया है वे सभी अपना admit card डाउनलोड कर सकते हैं । इसके साथ ही Exam date भी release कर दिया गया है । अभ्यर्थी admit card download करते समय यह देख ले की जो जानकारी application form भरते हुए दी गई थी वही जानकारी admit card में भी मौजूद है । Assistant और Reporter पोस्ट के admit card के बारे में अधिक जानकारी हेतु हमारे साथ अंतिम तक जुड़े रहे ।

Also, Check
Bihar ANM Vacancy 2023
BSSC Inter Level Vacancy 2023
Bihar Post Matric Scholarship 2023

biharvidhanparishad.gov.in Call Letter 2023

बिहार विधान परिषद द्वारा हाल में ही एक जानकारी दी गई है जो की Bihar Vidhan Parishad Admit Card 2023 के बारे में है । 23 September 2023 को बिहार विधान परिषद के Official website पर admit card released कर दिया गया है । Bihar Vidhan Parishad Examination 2023 के लिए जो भी अभ्यर्थी apply किए हैं वह अपना एडमिट कार्ड Download कर सकते हैं । यह admit card Assistant और Reporter पोस्ट के लिए है इसमें कुल 172 पोस्ट की भर्ती की जा रही है । प्रवेश पत्र परीक्षा के दौरान आपकी पहचान के रूप में कार्य करता है। इसमें आपका नाम, फोटो, और अनूठी पहचान संख्या शामिल होती है।

आपको यह यह बता दे की बिहार विधान परिषद द्वाराExamination date भी release कर दिया गया है exam 1 October 2023 को होने वाला है । Admit card उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश और मार्गदर्शन शामिल करता है, जैसे कि क्या लेकर आना है, क्या नहीं लेकर आना है, और परीक्षा नियम और विधियाँ। सभी छात्र-छात्राओं से यह निवेदन है कि वह Exam date के पहले ही अपना Admit card download कर ले । नहीं तो technical problem हो सकती है ।

Bihar Assistant & Reporter Prelims Exam Date 2023

Name of OrganizationBihar Vidhan Parishad
Exam NameBihar Vidhan Parishad vacancy 2023
Name of PostAssistant & Reporter
Advertisement number01/2023, 02/2023
Vacancy172
CategoryAdmit Card (प्रवेश पत्र)
Admit Card StatusReleased
Date of Admit
Card Release
23 September 2023
Prelims Exam Date 1 October 2023
Mode of Admit cardonline
Job locationBihar
Official websitebiharvidhanparishad.gov.in

Bihar Vidhan Parishad Admit Card 2023 Download

Admit card download करने के लिए Link Active हो चुका है ।  । अभ्यर्थी Bihar Vidahn Parishad के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना registration ID या Roll Number इंटर करके या फिर Mobile No. enter करने के बाद अपना Date of birth or Captcha enter करके अपने एडमिट कार्ड को Download कर सकते हैं । Admit card download करने के लिए direct link नीचे दिया गया है ।

Assistant & Reporter Admit Card (Link Active) – Download

How to Download Bihar Vidhan Parishad Admit Card 2023

बिहार विधान परिषद Assistant & Reporter का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: बिहार विधान परिषदकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (biharvidhanparishad.gov.in) ।
  2. लॉग इन करें: अपनी पंजीकरण क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके Bihar Vidhan Parishad के पोर्टल में लॉग इन करें।
  3. प्रवेश पत्र सेक्शन ढूंढें: Bihar Vidhan Parishad की वेबसाइट पर “प्रवेश पत्र” या “admit card download” सेक्शन खोजें।
  4. डाउनलोड करें: Admit card download करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करे।
  5. प्रिंट करें: डाउनलोड करने के बाद, प्रवेश पत्र की print out लें। परीक्षा केंद्र के लिए आवश्यकता होगी कि आपके पास एक भौतिक प्रति हो।
  6. समीक्षा करें: सभी विवरणों की सटीकता की सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश पत्र की समीक्षा करें।

Also , Check Bihar Police SI & Fire Officer Admit Card 2023
PM YASASVI Admit Card
IPPB Admit Card 2023

Document Required for Bihar Vidhan Parishad Admit Card 2023

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले साथ में मुद्रित प्रवेश पत्र के साथ एक मान्य पासवर्ड फोटो आईडी (जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस) ले जाने की व्यवस्था करें। नीचे कुछ Document की जानकारी दी गई है उसे ध्यान से पढ़ें ।

  • Aadhar Card
  • Passport
  • Voter ID
  • Driving License
  • PAN Card
  • Photographs
  • उम्मीदवार एक बार ध्यान से देख ले की एडमिट कार्ड पर आपने जो application form भरते समय जानकारी दी थी वही जानकारी वही जानकारी Admit card पर भी मौजूद हो ।

Bihar Vidhan Parishad Assistant Exam Pattern 2023

  • यह परीक्षा written test है जो की computer based examination है ।
  • यह परीक्षा पूरे 2 घंटे की है जिस्म की general studies, general science, mental ability और logical reasoning है ।
  • इसमें total 100 questions पूछे जाएंगे ।
  • यह परीक्षा Hindi और English दोनों माध्यम से होगा
  • हर सही answer पर 4 marks दिए जाएंगे,
  • 1 marks काटा जाएगा हर गलत answer पर
Subject No. Question Marks Time Duration
General Studies 40 160  
General Science 30 120
Mental Ability &
Logical Reasoning
30 120
Total 100 400 2 hours

FAQs on Bihar Vidhan Parishad Admit Card 2023

When did the Admit card released for Bihar Vidhan Parishad?

The Bihar Vidhan Parishad admit card released on 23 September 2023.

Where can I dowmload admit cad of Bihar Vidhan Parishad ?

Candidate can download the admit card from the official website at biharvidhanparishad.gov.in.

Scroll to Top