UKSSSC AAO Vacancy 2023, Registration Begain at sssc.uk.gov.in

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission ने UKSSSC AAO Vacancy 2023 अपने official website पर निकाल दी है ।. इच्छुक अभ्यर्थी 5 October 2023 से 5 November 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं ।

UKSSSC AAO Vacancy 2023

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आरोग्य (UKSSSC) द्वारा UKSSSC AAO Vacancy 2023 की भर्ती निकाली गई है । इस vacancy के अंतर्गत कुल 34 पोस्ट कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 विकास शाखा के लिए निकल गई है । अभ्यर्थी 5 October 2023 से सहायक कृषि अधिकारी के लिए online application जमा दे सकते हैं । सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार UKSSSC योग्यता समझ ले । इस vacancy की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।

Also, Check NCL Recruitment 2023

sssc.uk.gov.in Assistant Agriculture Officer Online Application 2023

सेवा चयन आयोग उत्तराखंड, उत्तराखंड सरकार में UKSSSC AAO Vacancy 2023 के लिए अपने official website (sssc.uk.gov.in) पर 5 October 2023 से आवेदन शुरू कर दिया है । स्नातकोत्तर (Post Graduation) प्राप्त किए हुए विद्यार्थी इस application form के लिए online apply कर सकते हैं । आपको यह बता दे की UKSSSC ने इस साल 34 Post के लिए vacancy निकली है । इस application form को भरने की अंतिम तिथि 5 November 2023 तक है । UKSSSC AAO Examination का selection process online written exam और Interview है ।

Uttarakhand UKSSSC AAO Notification 2023

Name of OrganizationUttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC)
Name of ExaminationUKSSSC AAO Vacancy 2023
Name of PostOO (AAO)
Number of Vacancy34
Application starting date5 October 2023
Application last date5 November 2023
Type of jobGovernment job
Mode of applicationonline
Education qualificationPost Graduation
Age limit21 to 42 years
Selection ProcessOnline written exam
Interview
Salary Rs. 44, 900 to Rs. 1,42,00
(level-7)
Job LocationUttrakhand
Official websitesssc.uk.gov.in

UKSSSC AAO Vacancy 2023 Notification PDF

3 October 2023 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UKSSSC AAO Vacancy 2023 Notification PDF निकाला है । Notification PDF बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देता है आने वाली examination के बारे में । जैसे की Job Profile, Education Qulaification, Age Limit, Application Fees इत्यादि ।Examination को अच्छे से समझने के लिए विद्यार्थी एक बार Notification PDF ठीक से पढ़ ले ।

Notification PDFDOWNLOAD

UKSSSC AAO Vacancy Details 2023

उत्तराखंड सरकार ने 34 vacancy Assistant Agriculture Officer (AAO) (कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 विकास शाखा) के लिए निकली है । नीचे Category-wise Vacancy दी गई है ।

CategoryVacancy
SC04
ST
OBC
EWS03
Genral27
Total34

Also, Check Indian Army TGC 2023

Uttrakhand UKSSSC AAO Eligibility Criteria 2023

उत्तराखंड कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 विकास शाखा के Application form भरने के लिए कुछ योग्यताएं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बताई है । जिसमें की Education Qualification और Age limit है । अभ्यर्थी application form भरने से पहले एक बार योग्यताएं देख ले ।

Education Qualification

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय (University) या संस्था (Institute) से कृषि स्नातकोत्तर उपाधि (Post Graduation in Agriculture) होनी आवश्यक है ।
  • Preferential Qualification
    • विद्यार्थी Territorial army में काम से कम 2 years और ‘B” या “C” certificate National cadet corps प्राप्त होना चाहिए ।

Age Limit

  • न्यूनतम (minimum) 21 years
  • अधिकतम (maximum) 42 years

UKSSSC AAO Vacancy 2023 Online Application

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आरोग्य (UKSSSC) ने 5 अक्टूबर 2023 से Applicaion Form शुरू कर दिया है । इच्छुक अभ्यर्थी इस आवेदन के लिए Offical website ( sssc.uk.gov.in) से Apply कर सकते हैं । Apply करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2023 तक है । आप अभ्यर्थियों की सहायता हेतु Direct link यहां दिया गया है ।

Assistant Agriculture Officer (AAO) APPLY NOW

Uttrakhand AAO Vacancy Important Date 2023

EventsDates
Notification release3 October 2023
Application Process Starts5 October 2023
Last date to Apply5 November 2023 
Last date to correct
application form
9 to 11 November 2023
Exam DateTBA

UKSSSC AAO Vacancy 2023 Application Fees

सभी विद्यार्थी का application fees देना अनिवार्य है । जो भी अभ्यर्थी application fee नहीं जमा करेंगे उनका appliction form reject कर दिया जाएगा । Application Fees सिर्फ Online जमा कर सकते हैं । Fees करने के लिए अनेक विधि है जैसे की Credit card/ Debit Card/ Net Banking इत्यादि ।

CategoryFees
General/OBC300/-
SC/ST/EWS150/-
Divyang150/-
OrphanNil

Uttrakhand AAO Vacancy Selection Process 2023

उत्तराखंड कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 विकास शाखा के Selection Process में Online written Exam होता है । जो भी अभ्यर्थी इसे Qualify करते हैं उनका चयन interview में होता है ।

UKSSSC AAO Vacancy 2023 Salary

Post Salary
Assistant Agriculture Officer (AAO)Rs. 44, 900 to Rs. 1,42,00
(level-7)

Also, Check
BPSSC Bihar Police SI Vacancy 2023
ESIC Paramedical Recruitment 2023
NHB Assistant Manager Recruitment 2023
RRC ER Kolkata Apprentice Vacancy 2023

How to Apply For UKSSSC AAO Vacancy 2023

  • सबसे पहले, UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. OFFICIAL WEBSITE का URL “https://sssc.uk.gov.in” होता है।
  • वेबसाइट पर Recruitment सेक्शन को खोजें, जहां आपको UKSSSC AAO Recruitment 2023 की जानकारी मिलेगी।
  • वेबसाइट पर आपको आवेदन प्रक्रिया का चयन करने के लिए एक विशिष्ट link दिखाई देगा, जिसे आपको क्लिक करना होगा।
  • आवेदन प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए आपको आवेदन पत्र भरना होगा। यहां पर आपको अपनी जानकारी, शैक्षिक विवरण, और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी ।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद, आपको आवश्यक document को अपलोड करना होगा, जैसे कि पासवर्ड, फ़ोटो, और अन्य आवश्यक दस्तावेज।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद, “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में एक print out निकाल कर रख ले ।

FAQs on UKSSSC AAO Vacancy 2023

UKSSSC Vacancy 2023 AAO क्या है?

UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) 2023 रिक्ति एक सरकारी नौकरी का अवसर है जिसमें उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों में नौकरियों के लिए योग्य उम्मीदवारों को चयन करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।

उत्तराखंड कृषि अधिकारी का आवेदन प्रक्रिया क्या है?

UKSSSC 2023 Vacancy के लिए आवेदन करने के लिए, आपको यूके एसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ( “https://sssc.uk.gov.in”) पर जाना होगा। वहां पर आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिलेगी और आप वहां से आवेदन कर सकते हैं।

UKSSSC AAO Vacancy 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू है?

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के लिए आवेदन 5 अक्टूबर 2023 से शुरू है ।

Uttrakhand AAO 2023 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

उत्तराखंड कृषि अधिकारी के लिए आवेदन 5 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं ।

UKSSSC AAO Vacancy के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कृषि अधिकारी के भारती के लिए General/OBC को ₹300, SC/ST/EWS के लिए ₹150, तथाDivyang के लिए रुपए 150 हैं ।

Scroll to Top