PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2025, Benefits and Eligibility

PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की शुरुआत 17 सितंबर 2023 को हो चुका है। कारीगर और शिल्पकार इस योजना के लिए ऑफिशल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पे अप्लाई कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Yojana

Pradhan mantri Vishwakarma Yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को किया था। भारत में पहली बार पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की कला और कौशल को बढ़ावा देने के लिए विश्वकर्म योजना की शुरूआत किया गया है। अब तक 27.84 लाख से भी ज्यादा कारीगर और शिल्पकार इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार सस्ती दर पर कई प्रकार के लोन उपलब्ध करा रही है।

पीएम विश्वकर्म योजना का उद्देश्य छोटे कारीगरों को आर्थिक सहायता, कौशल विकास और बाजार तक पहुंच प्रदान करना है। ताकि सभी कारीगर जो हाथ, उपकरण, टूल की सहायता से कार्य करते है वे आत्मनिर्भर बन सके और अपनी जीविका को और बेहतर बना सके।

यह योजना 2027-28 तक 5 वर्षों के लिए लागू किया गया है। Vishwakarma Yojana के तहत भारत सरकार ने 13000 करोड रुपए का बजट बनाया है। यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता प्रदान करना है। सभी छोटे कारीगर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जो भी PM Vishwakarma Yojana online apply का लाभ उठाना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पे जाकर Vishwakarma Yojana apply कर सकते हैं।

What is PM Vishwakarma Yojana

पीएम विश्वकर्म योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक विशेष योजना है। जिसके तहत बिहार सरकार 18 पारंपरिक व्यवस्थाओं से जुड़े कारीगरों को आर्थिक सहायता, कौशल प्रशिक्षण और बाजार तक पहुंच प्रदान करती है।
इस योजना के तहत भारत सरकार बढ़ई, लोहार, सुंदर, सोनार, कुम्हार, दर्जी, मोची, मूर्तिकार जैसे 18 पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े कारीगरों को सस्ते ब्याज दर पर कर्ज, टूल्कित सहायता, डिजिटल भुगतान की सुविधा और आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाता है।

PM Vishwakarma Overviews

Scheme NamePM Vishwakarma Yojana (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना)
PM Vishwakarma Yojana starting date17th September 2023, on Vishwakarma Jayanti
PurposeTo support people with traditional skills through low interest loans and skill training
Loan AmountUp to ₹1 lakh in the first tranche, and another ₹2 lakh in the second tranche
Loan Interest RateLoan will be provided at a concessional interest rate of 5% per annum
Loan GuaranteeNo Loan Guarantee is Required
BeneficiariesAround 30 lakh traditional artisans and craftsmen
BenefitsRecognition through PM Vishwakarma certificate and ID card, Credit Support, Skill Upgradation, Toolkit Incentive, Incentive for Digital Transactions, and Marketing Support
Covered Trades18 Trades Covered: बढ़ई (सुथार), नाव निर्माता, लोहार, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार
जूता कारीगर, बुनकर, कुम्हार, धोबी, दर्जी
PM Vishwakarma Yojana Last DateFinancial Year 2027-28 (31 March 2028)
Pm Vishwakarma official websitehttps://pmvishwakarma.gov.in/

Pradhanmantri Vishwakarma Yojana Benefit

पीएम विश्वकर्म योजना भारत सरकार की एक बहुत महत्वपूर्ण पहला है, इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता, कौशल विकास और बाजार में उनके उत्पादों की पहुंच बढ़ाने में मदद करना है। भारत सरकार इस योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यावसायिक बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कुम्हार, दर्जी, मूर्तिकार, कपड़े धोने वाले श्रमिकों विभिन्न लाभ प्रदान कर रही है।

PM Vishwakarma का उद्देश्य
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि पारंपरिक हस्तशिल्प और कारीगरों द्वारा परिवार आधारित पैसे को मजबूत करना और बढ़ावा देना।
  • अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कार्यगरों व शिल्पकारों को सस्ते दरों पर ट्रेन प्रदान करना।
  • कारीगरों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना और डिजिटल भुगतान के उपयोग को बढ़ावा देना।
  • भारत के सभी छोटे कारीगरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ना।
  • स्थानीय उत्पादकों को ब्रांडिंग और बेहतर बाजार उपलब्ध कराना।

Also, Check PM Aawas Yojana Gramin 2025
APAAR ID Card

Vishwakarma Yojana किस-किस को मिलेगा विश्वकर्म योजना के फायदे

भारत सरकार द्वारा PM Vishwakarma Yojana के तहत 18 पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

  1. Carpenter (Suthar) – बढ़ई अथवा लकड़ी का काम करने वाले
  2. Boat Maker – नाव निर्माता
  3. Sculptor (Moortikar, stone carver), Stone breaker – मूर्तिकार, पत्थर कलाकार, पत्थर तोड़ने वाला
  4. Blacksmith (Lohar) – लुहार अथवा लोहे का काम करने वाले लोग
  5. Potter (Kumhaar) – कुम्हार
  6. Hammer and Tool Kit Maker – हथौड़ा और अन्य उपकरण किट निर्माता
  7. Locksmith – ताले निर्माता अर्थात ताले बनाने वाला
  8. Armourer – कवचकार
  9. Goldsmith (Sonar) – सुनार
  10. Washerman (Dhobi) – धोबी
  11. Cobbler (Charmkar) / Shoesmith / Footwear artisan – चर्मकार / जूता निर्माता / जूता कलाकार
  12. Mason (Rajmistri) – मिस्त्री / चिनाई करने वाला मिस्त्री
  13. Basket/Mat/Broom Maker/Coir Weaver – टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता / बुनाई करने वाला
  14. Fishing Net Maker – मछली जाल निर्माता
  15. Barber (Naai) – नाई
  16. Garland maker (Malakaar) – माला बनाने वाले
  17. Tailor (Darzi) – दर्जी
  18. Doll & Toy Maker (Traditional) – गुड़िया और खिलौने निर्माता (पारंपरिक)

Also, Check
BSEB 12th Result 2025

पीएम विश्वकर्म योजना के फायदे Benefits Under PM Vishwakarma Yojana

  • PM Vishwakarma yojna में रजिस्टर्ड हर व्यक्ति को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी प्रदान किया जाएगा।
  • कौशल प्रशिक्षण ( ट्रेनिंग)
    • पारंपरिक हस्तशिल्प और कारीगरी को आगे बढ़ाने के लिए सरकार आधुनिक और पारंपरिक तकनीकों का 5 से 7 दिन का मुफ्त प्रशिक्षण देगी।
    • परीक्षण के दौरान Rs 500 प्रति दिन के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।
    • इच्छुक कारीगर एडवांस ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो की 15 दिन और उससे ज्यादा की होगी।
  • Toolkit सहायता-
    • भारत सरकार द्वारा 15000 तक की टूल किट का सहायता दिया जाएगा
    • जो कारीगर या शिल्पकार बेसिक ट्रेनिंग पूरा कर लेंगे उनको 15000 तक की टूल किट की सहायता दी जाती है। यह सहायता कारीगरों को उनके व्यवसाय में उपयोग होने वाले आवश्यक औजार खरीदने में मदद करती है।
  • वृत्तीय सहायता: पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों जो pm Vishwakarma Yojana online apply करेंगे उन्हें
    • पहले लोनएक लाख तक का लोन 5% ब्याज के दर पर दिया जाएगा। जिसको 18 महीना में चुकाया जाना चाहिए।
    • दूसरा लोन – पहले लोन के समय पर भुगतान करने के बाद 2 लाख तक का लोन मिलेगा। जिसको 30 महीना में चुकाया जाना चाहिए।
TrancheAmount of Loan (In Rs.) Term of Repayment (In months) 
1st Tranche Upto 1 lakh 18 months 
2nd Tranche Upto 2 lakh 30 months 
  • क्रेडिट सपोर्ट: लाभार्थियों को 100 ऑनलाइन लेनदेन (एक महीने में) एक रुपए का लाभ मिलेगा।
  • डिजिटल लब देन और मार्केटिंग सहायता: पीएम विश्वकर्म योजना के तहत कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म (Amazon, Flipkart) से जोड़ा जाएगा जिससे वह अपने उत्पादों को देश और विदेश में बेच सकेंगे. भारत सरकार कारीगरों को ब्रांडिंग और मार्केटिंग में भी सहायता प्रदान करेगी।

PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2025

विश्वकर्म योजना ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो चुका है। इच्छुक प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। pm Vishwakarma Yojana online apply last date 31st मार्च 2028 है। विश्वकर्म योजना का आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • पीएम विश्वकर्मा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: pmvishwakarma.gov.in
  • रजिस्ट्रेशन करें: pm Vishwakarma Yojana registration करने के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरे।
  • दस्तावेज अपलोड करें: व्यवसाय प्रमाण पत्र बैंक डिटेल्स आदि।
  • आवेदन जमा करें: नजदीकी CSC अथवा कॉमन सर्विस सेंटर जाकर अपना आवेदन जमा करें।

FAQs on PM Vishwakarma Yojana

पीएम विश्वकर्म योजना क्या है?

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना (PM Vishwakarma Yojana) सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई पहला है जिसके द्वारा पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता, कौशल विकास, टूल किट सहायता और डिजिटल लेनदेन करने की सुविधा प्राप्त करती है।

प्रधानमंत्री योजना का लाभ किन-किन कारीगरों को मिलेगा?

इस योजना का लाभ 18 पारंपरिक व्यवसाईयों से जुड़े कार्यक्रमों के लिए है जिनमें बढ़ई (सुथार/बधाई), नाव निर्माता, लोहार, ताले बनाने वाला, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, सोनार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला।

PM Vishwakarma Yojana के तहत कितना लोन मिलेगा?

इस योजना के तहत कल 3 लाख लोन पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को दी जाती है। यह लोन 5% ब्याज दर पर दो चरणों में दिया जाता है। पहले लोन एक लाख का और दूसरा लोन, पहले लोन के समय पर भुगतान करने के बाद 2 लाख तक।

पीएम विश्वकर्म योजना का आवेदन कैसे करें?

PM Vishwakarma Yojana का आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। हा विश्वकर्म योजना का आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in यह है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स और व्यवसाय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top